पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन को नागदा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज प्रदान किया, आसान होगी यात्रा
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर प्रदान किया है. यह गाड़ी 3 एवं 5 मार्च, 2019 से प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए इस रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर प्रदान किया है. यह गाड़ी 3 एवं 5 मार्च, 2019 से प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए इस रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा से चलने पर 2.40 बजे रतलाम स्टेशन पर पहुंचेगी वहीं 3.58 मिनट पर नागदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. गोरखपुर से चलने पर यह गाड़ी सुबह 5.15 बजे नागदा रेलवे स्टेशन व व 6.15 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी. नागदा रेलवे स्टेशन पर इस गाड़ी को दो मिनट का ठहराव दिया गया है.
टनकपुर तक चलेगी ये रेलगाड़ी
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 14369/14370 सिंगरौली/24369/24370 शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर चलाने का निर्णय लिया है.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
गाड़ी संख्या 14369/24369 सिंगरौली/शक्तिनगर-बरेली त्रिवेणी एक्सप्रेस 27.02.2019 से बरेली से दोपहर 12.30 बजे चल कर उसी दिन सांय 04.25 बजे टनकपुर पहुँचेगी. वापसी दिशा में 14370/24370 टनकपुर-बरेली-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस दिनांक 27.02.2019 से टनकपुर से सुबह 07.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे बरेली पहुँचेगी. बरेली से यह रेलगाड़ी दोपहर 12.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 08.10 बजे सिंगरौली/शक्तिनगर पहुँचेगी.
रास्ते में इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, मझेला पकड़िया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.