भारतीय रेलवे ने boarding point बदलने के नियमों में किया परिवर्तन, आसान होगी यात्रा
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रेलवे की ओर से बोडिंग स्टेशन में परिवर्तन को ले कर नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं.
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. रेलवे की ओर से बोडिंग स्टेशन में परिवर्तन को ले कर नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. नए नियमों के तहत यात्री आरक्षण चार्ट बनने के पहले अपने बोडिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं. गौरतलब है कि आरक्षण चार्ट गाड़ी के चलने के लगभग 04 घंटे पहले बन जाता है. यह सुविधा 01 मई से शुरू की जाएगी.
बोडिंग स्टेशन बदल सकेंगे यात्री
रेल यात्री सामान्य या तत्काल टिकट आरक्षित कराने पर चार्ट बनने के पहले अपना बोडिंग स्टेशन बदल सकेंगे. यह सुविधा ऐसे यात्रियों को ध्यान में रख कर दी गई है जो कनफर्म टिकट होने पर भी अंतिम समय में आपात स्थिति के चलते अपने बोडिंग स्टेशन तक नहीं पहुंच पाते और गाड़ी छूट जाती है.
ऐसे बदलें अपना बोडिंग स्टेशन
जिन यात्रियों के पास पेपर टिकट होती है और वो अपना बोडिंग स्टेशन बदलना चाहते है तो उन्हें एक लिखित आवेदन जिस स्टेशन से ट्रेन चलने वाली है वहां देना होगा. वहीं ई टिकट बुक करने वालों को IRCTC के ऑनलाइन आरक्षण पोर्टल के जरिए बोडिंग स्टेशन बदलने की सुविधा मिलेगी.
139 सेवा के तहत भी हो सकेगा आवेदन
वहीं रेल यात्री रेलवे की 139 हेल्पलाइन पर भी फोन कर के चार्ट बनने के पहले अपना बोडिंग स्टेशन बदलवा सकेंगे. यदि किसी यात्री ने बोडिंग स्टेशन बदलवा दिया है इसके बावजूद वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क दिए अपने पूर्व में बुक किए गए स्टेशन से यात्रा कर सकेगा. यात्री को सीट तब ही उपलब्ध हो सकेगी जब इस सीट की बुकिंग किसी और यात्री न कर ली हो.
IRCTC की वेबसाइट में होंगे बदलाव
रेलवे के ओर से इस सुविधा को शुरू करने के लिए सेंटर ऑफ रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (CRIS) को IRCTC की वेबसाइट के जरिए ये सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. यह सुविधा एक मई से शुरू की जानी है. वर्तमान व्यवस्था के तहत यात्री ट्रेन चलने के 48 घंटे पहली ही अपने बोडिंग स्टेशन में बदलाव कर सकते हैं.
यात्रा के 04 घंटे पहले बदल सकेंगे बोडिंग स्टेशन
IRCTC की वेबसाइट, स्टेशन पर जा कर या 139 सेवा के तहत बदला जा सकेगा स्टेशन
बोडिंग स्टेशन बदलवाने के बाद भी यात्री पहले बुक किए गए स्टेशन से यात्रा कर सकेंगे यदि सीट खाली है तो
पुराने बुक किए गए स्टेशन से यात्रा के लिए अनुमति लेनी होगी