रेलवे ने इस गाड़ी को मोरेना रेलवे स्टेशन पर दिया स्टॉपेज, यात्रा होगी आसान
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रेल मंत्रालय के निर्देशों पर अहमदाबाद-ग्वालियर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को मोरेना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी को प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है.
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने रेल मंत्रालय के निर्देशों पर अहमदाबाद-ग्वालियर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस को मोरेना रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी को प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है.
मोरेना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
ग्वालियर से अहमदाबाद के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी मोरेना रेलवे स्टेशन पर रात 8.33 बजे पहुंचेगी. यहां एक मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी रात 8.34 बजे चलेगी. अहमदाबाद से चलने पर यह गाड़ी सुबह 9.32 बजे मोरेना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 9.33 बजे सुबह अहमदाबाद पहुंचेगी.
मेंटिनेंस के काम के चलते रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
पश्चिम रेलवे के चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा रेलखंड और भीलड़ी स्टेशन पर मेंटिनेंस का काम किया जाना है. इस काम के चलते बड़ी संख्या में रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. मेंटिनेंस के काम के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है वहीं कई रेलगाड़ियों को रद्द भी किया गया है.
इतनी रेलगाड़ियां हुईं प्रभावित
चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा रेलखंड पर मेंटिनेंस के काम के चलते इस रूट पर चलने वाली 4 रेल रेलगाड़ियां रद्द हैं वहीं 2 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. 5 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं. वहीं पश्चिम रेलवे के भीलड़ी स्टेशन नई ब्रांडगेज लाइन के लिकिंग के काम के चलते इस मार्ग की दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं दो ट्रेनें आशिक तौर पर रद्द की गई हैं. दो ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
- 19327 रतलाम उदयपुर रेलगाड़ी 7 मार्च को रद्द रहेगी.
- 14802 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 7 मार्च और 12 मार्च को रद्द रहेंगी.
- 59835/36 मंदसौर- उदयपुर- मंदसोर रेल सेवा 5 मार्च से 14 मार्च तक रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 22483 जोधुपर- गांधीधाम रेलसेवा 5 मार्च को रद्द रहेगी.
- 59605/06 चित्तौड़गढ़-उदयपुर-चित्तौड़गढ़ ट्रेन 5 मार्च से 14 मार्च तक रद्द रहेगी