रेलवे कर रहा है कुंभ मेले के लिए खास इंतजाम, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 2019 की मकर संक्रांति से शुरु हो रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे ने भी विशेष तैयारियां की हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 2019 की मकर संक्रांति से शुरु हो रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे ने भी विशेष तैयारियां की हैं. इसके लिए करीब 700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं चिन्हित की गई हैं, जिन्हें मेला शुरू होने से पहले पूरा कर लिया जाएगा. कुंभ के दौरान विदेश से बड़ी संख्या में आ रहे अप्रवासी भारतीयों के लिए प्रयागराज से दिल्ली तक पूरी तरह से सेकेंड एसी श्रेणी वाली 5 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया, 'प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे खास तैयारी कर रहा है. अप्रवासी भारतीयों के लिए प्रयागराज से दिल्ली तक पूरी तरह से एसी-द्वितीय श्रेणी डिब्बों वाली 5 विशेष ट्रेनें' चलाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि इलाहाबाद जंक्शन पर करीब 10000 यात्रियों की क्षमता वाले चार रैन बसेरे भी बनाए जाएंगे. इन रैन बसेरों में वेंडिंग स्टॉल, वॉटर बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, पीए सिस्टम और सीसीटीवी कैमरे होंगे.
पीयूष गोयल ने कहा कि कुंभ मेले के दौरान किसी तरह की भगदड़ की स्थिति से बचने के लिए इलाहाबाद जंक्शन में मुख्य फुट ओवर ब्रिज को जोड़ने वाला स्काईवॉक बनाया जाएगा और साथ ही इलाहाबाद जंक्शन के मुख्य फुट ओवर ब्रिज को छह मीटर चौड़ा किया गया है.
रेलवे ने बताया है कि कुंभ मेले की तैयार के लिए रेलवे 700 करोड़ रुपये की लागत से करीब 46 प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. ये सभी प्रोजेक्ट नवंबर तक पूरे हो जाएंगे. प्रयागराज की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में नए कोच लगाए जा रहे हैं और साथ ही उन्हें कुंभ मेले की तस्वीरों से सजाया भी जा रहा है. कुंभ मेले के दौरान रेलवे 100 से ज्यादा स्पेशन ट्रेनों को चलाने की योजना भी बना रहा है.