Indian Railways: रेलवे ने दी बड़ी राहत, फेस्टिवल के बाद सस्ता हो गया प्लेटफॉर्म टिकट, अब देना होगा इतना शुल्क
Indian Railways Platform Ticket Price: रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले लिया है.
Indian Railways Platform Ticket Price: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के खत्म होते ही रेलवे ने लोगों को बड़ी राहत दे दी है. उत्तर रेलवे ने बताया कि प्लेटफॉर्म की बढ़ी हुई टिकट की कीमतों को वापस ले लिया गया है. फेस्टिवल के समय स्टेशनों पर उमड़ने वाली भीड़ पर लगाम लगाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को बढ़ाकर 50 रुपेये कर दिया गया था. जिसे अब वापस लेकर फिर से 10 रुपये कर दिया गया है. फेस्टिवल सीजन के दौरान स्टेशन पर लोगों की अनावश्यक भीड़ को कम करने के लिए रेलवे कई बार प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ा देती है.
इन जगहों पर सस्ते हुए प्लेटफॉर्म टिकट
बता दें कि इस फैसले के बाद लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ी राहत
उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा ने कहा, "कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं. दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें को बढ़ाकर 50 रुपये किया गया था, जिसे अब कम कर दिया गया है."
यहां भी महंगा हुआ था प्लेटफॉर्म टिकट
फेस्टिव सीजन के दौरान स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए दक्षिण रेलवे (Southern Railways) ने भी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में वृद्धि की थी. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. 1 अक्टूबर को टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई थी और यह 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगी.
जिन रेलवे स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की दरें बढ़ाई गई हैं, उनमें डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन शामिल हैं. चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और अवादी जैसे स्टेशनों के लिए भी टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई थी.
इन स्टेशनों के अलावा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकटों (Railway Platform Ticket Price) की कीमतों में वृद्धि की गई. मध्य रेलवे ने मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी बढ़ा दी है. मध्य रेलवे (Central Railways) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा था कि दशहरा उत्सव के दौरान स्टेशनों पर भीड़भाड़ की समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया था.