रेलवे प्रशासन की ओर से आम जनता की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में विभिन्न रेल खंडों पर सीमित ऊंचाई के सबवे के निर्माण का काम किया जाना है. रेलवे की ओर से इस काम को किए जाने के चलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. वहीं कई गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

> 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी 06, 17 एवं 21 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

> 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 10 एवं 24 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

> 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस 11 एवं 25 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

> 55080/55029 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 15 एवं 19 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

> 55074/55073 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी 15 एवं 19 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी; 

> 55115/55116 छपरा-सीवान-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

> 55010 भटनी-छपरा सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 2019 को रद्द रहेगी. 

आंशिक तौर पर रद्द

> 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 06, 17 एवं 21 अप्रैल, 2019 को बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 06 अप्रैल, 2019 को मऊ से ओरिजिनेट होगी. 

> 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 06 एवं 21 अप्रैल, 2019 को बलिया से ओरिजिनेट होगी. 

> 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 11 अप्रैल, 2019 को बलिया स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55014 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 11 एवं 25 अप्रैल, 2019 को बलिया से ओरिजिनेट होगी. 

> 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी 16 एवं 23 अप्रैल, 2019 को मंडुवाडीह में शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 75115 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू गाड़ी 16 एवं 23 अप्रैल, 2019 को मंडुवाडीह से ओरिजिनेट होगी. 

> 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल, 2019 औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी 16 अप्रैल, 2019 को औंड़िहार जं. से ओरिजिनेट होगी. 

> 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल, 2019 को औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 16  अप्रैल, 2019 को औंड़िहार जं. से ओरिजिनेट होगी. 

> 55131 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी 16 अप्रैल, 2019 को औंड़िहार जं. पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55136 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी 16  अप्रैल, 2019 को औंड़िहार जं. से ओरिजिनेट होगी. 

> 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी 28 अप्रैल, 2019 को मऊ पर शार्ट टर्मिनेट होगी. 

> 55123 भटनी-वाराणसी सवारी गाड़ी 28  अप्रैल, 2019 को मऊ से ओरिजिनेट होगी।

> 15 एवं 22 अप्रैल, 2019 को लखनऊ से प्रस्थान करने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी. 

इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव 

रेलवे की ओर से एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन भी किया गया है. जिन गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है उन्हें प्रमुख रूप से सीतामढ़ी - आनंद विहार एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक- गोरखपुर एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल- दरभंगा एक्सप्रेस, छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस, गोरखपुर - हटिया एक्सप्रेस, कटिहार एक्सप्रेस आदि गाड़ियां हैं.