भारतीय रेलवे ने लखनऊ डिविजन के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर 05 पर वॉशेबल एप्रेन बनाने का फैसला लिया है. रेलवे के इस काम के लिए 31 अगस्त से 12 सितम्बर तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनों को जहां आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है वहीं कुछ को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इन ट्रेनों को अंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

इस ट्रेन को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

भारतीय रेल देशभर में रोज लगभग 12600 ट्रेनें चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग सफर करते हैं. भारतीय रेल की ओर से देश के अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर पटरियों और रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है.