Indian Railways: रेलवे आगामी 23 अप्रैल से तीर्थ स्थल स्पेशल ट्रेन शुरू करेगी. गुरुवार को इसकी बुकिंग की शुरूआत हो गई है. रेलवे ने इस बार एयरकंडीशन (एसी) और नॉन एसी दोनों कोच में तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए इस पैकेज को लॉन्च किया है. इस स्वदेश दर्शन ट्रेन में तीर्थ यात्री अब आगरा और बुंदेलखण्ड के क्षेत्रों से अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ काशी कॉरिडोर भी देख सकते है. इसके अलावा गंगा सागर से होते हुए जगन्नाथ पुरी तक की यात्रा भी कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

शुरू हो गई बुकिंग

इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है. गौरतलब है कि 23 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा में रेलवे ने आगरा, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, झांसी, जालौन एवं उरई क्षेत्र के यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह पैकेज लॉन्च किया है. इससे पहले बीते मार्च माह में लगभग 2400 यात्रियों ने तीर्थ स्थलों के दर्शन की यात्रा की थी. यह ट्रेन 23 अप्रैल से 01 मई के बीच संचालित की जाएगी.

ट्रेन अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर, बैद्यनाथ मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, आदि धार्मिक स्थलों के लिए संचालित की जा रही है.

इतना है किराया

इस यात्रा का पैकेज आठ रात और नौ दिन का है. पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 3 एसी क्लास का 23,830 रुपए और नॉन एसी क्लास का 16,700 रुपये है. इस यात्रा पैकेज में ट्रेन में एसी और नॉन एसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, दूसरी सुविधाएं सामान्य श्रेणी की रहेंगी. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर और लखनऊ से उपलब्ध है.

इस स्पेशल पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी खाना, स्थानीय यात्रा नॉन एसी बसों द्वारा और नॉन एसी धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था आदि शामिल हैं. रेलवे के अनुसार स्वदेश दर्शन यात्रा के दौरान हाइजिन के ही कोविड प्रोटोकॉल के विभिन्न नियमों का पालन किया जाएगा.