अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को अपने शहर या राज्य पहुंचाने के लिए विशेष श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही हैं. इस बीच इंडियन रेलवे ने 12 मई से कुछ रूट्स पर पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है. भारतीय रेल (Indian railways) की योजना है कि 12 मई से 15 शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों की सर्विस (आना-जाना) शुरू की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन रेलवे ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी साझा की है. रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. शहरों के बीच दोनों तरफ से ट्रेन चलेंगी.

किन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

इंडियन रेलवे ने जिन शहरों के लिए ट्रेन सर्विस शुरू करने का फैसला किया है, उनमें असम का डिब्रूगढ़ (Dibrugarh), त्रिपुरा का अगरतला (Agartala), कोलकाता के हाबड़ा (Howrah), बिहार के पटना (Patna), छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur), झारखंड के रांची (Ranchi), ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar), सिकंदराबाद (Secunderabad), बेंगलुरू (Bengaluru), चेन्नई (Chennai), तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी शामिल हैं.

रेलवे ने बताया है कि इन शहरों को ट्रेनों से जोड़ने के बाद अन्य रूटों पर गाड़ियां चलाई जाएंगी. ये नई सर्विस रेलवे के पास मौजूद डब्बों की संख्या के आधार पर शुरू की जाएंगी. क्योंकि रेलवे ने बड़ी संख्या में डब्बों को कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है. 

11 मई से होगी बुकिंग

12 मई से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के लिए मुसाफिर 11 मई की शाम 4 बजे से टिकिट बुकिंग (Ticket booking) करा सकते हैं. इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in पर कराई जा सकती है. 

ध्यान रखें कि टिकट बुकिंग ऑनलाइन ही होगी. टिकट बुकिंग काउंटर इन दिनों बंद चल रहे हैं. इन ट्रेन के लिए काउंटर टिकट की बिक्री नहीं की जा रही है. यहां तक कि प्लेटफार्म टिकटों (platform ticket) की बिक्री भी बंद चल रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मुसाफिरों को कंफर्म टिकट के साथ ही स्टेशन में एंट्री दी जाएगी. मुसाफिरों को सफर के दौरान अपना चेहरा मास्क या कपड़े से ढक कर रखना होगा. मुसाफिरों को जांच के बाद ही ट्रेन में सफर करने दी जाएगा.