Train Cancel List: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. हर दिन औसतन 10 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में रेलवे से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी बहुत ही अहम होती है. आपको बता दें कि गुजरात और महाराष्ट्र जानें वाली कुछ ट्रेनें अगले दो दिन मरम्मत के काम के चलते आंशिक रूप से कैंसिल रहेंगी. यहां देखिए कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने बताया कि वरेदिया और नबीपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या 514 के मरम्मत के काम के लिए साढ़े चार घंटे का मेगा ब्लॉक किया जाएगा. यह ब्लॉक रविवार, 11 जून, 2023 को अप और डाउन लाइनों पर 12.30 बजे से सोमवार, 12 जून, 2023 को 10.25 बजे से लिया जाएगा.इस ब्लॉक के कारण वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल  और रेगुलेट किया जाएगा.

 

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस, 12 जून, 2023 को भरूच से अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 09161 वलसाड-वडोदरा पैसेंजर स्पेशल, 11 और 12 जून, 2023 को भरूच और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. 
  • गाड़ी संख्या 09162 वडोदरा-वलसाड पैसेंजर स्पेशल, 11 और 12 जून, 2023 को वडोदरा और भरूच के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस, 12 जून, 2023 को अहमदाबाद और वडोदरा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. 

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 20902 गांधीनगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 11 जून, 2023 को 00.30 को रेगुलेट होंगी.
  • गाड़ी संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस, 11 जून, 2023 को 00.35 पर रेगुलेट होंगी.
  • गाड़ी संख्या 12656 पुरुची थलईवर एमजीआर सेंट्रल-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस. 11 जून, 2023 को 00.20 पर रेगुलेट होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें