Indian Railways दे रहा है ये सुविधा, आसान हो गया कहीं भी सामान भेजना
भारतीय रेलवे (Indian Railways) आवश्यक वस्तुओं (Essential items) की सप्लाई को बनाए रखने के लिए खास तौर पर 50 से अधिक रूटों पर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा हैं. हर इन ट्रेनों के जरिए आप भी देश के किसी भी हिस्से में अपना जरूरी पार्सल बुक करा कर भेज सकते हैं. रेलवे की ओर से इन ट्रेनों की जानकारी देने के लिए खास व्यवस्था की गई है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. इस लॉकडाउन (Lockdown) के बीच देश के किसी हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार प्रयास कर रहा है. रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं (Essential items) की सप्लाई को बनाए रखने के लिए खास तौर पर 50 से अधिक रूटों पर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चला रखी हैं. इन ट्रेनों के जरिए आप भी देश के किसी भी हिस्से में अपना जरूरी पार्सल बुक करा कर भेज सकते हैं. रेलवे की ओर से इन ट्रेनों की जानकारी देने के लिए खास व्यवस्था की गई है.
इस लिंक के जरिए मिलेगी जानकारी
आपको जिस स्टेशन से पार्सल बुक (Parcel booking) कराना है उस स्टेशन पर ट्रेन कितने बजे आती है और आपको जहां पार्सल भेजना है वहां कितने बजे पहुंचेगी इसकी जानकारी आपको मात्र एक क्लिक पर मिल सकती है. रेलवे ने अपनी वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in पर पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों (Parcel express trains) की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए खास लिंक उपलब्ध कराया है. इस लिंक के जरिए आपको पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकेगी.
इस तरह मिलेगी जानकारी
आपको https://enquiry.indianrail.gov.in पर दिए गए लिंक COVID-19 Parcel Special trains पर क्लिक करना होगा. यहां आपको जिस स्टेशन से पार्सल बुक कराना है और जिस स्टेशन के लिए बुक कराना है दोनों का नाम भरना होगा. उस स्टेशन के लिए चलने वाली सारी पार्सल स्पेशल ट्रेनों की जानकारी आपके सामने आ जाएगी. इस आधार पर आप स्टेशन पर जा कर पार्सल बुकिंग कार्यालय में अपना पार्सल बुक करा सकेंगे.
रेलवे ने चलाई अन्नपूर्णा एक्सप्रेस
रेलवे ने लॉकडाउन के बीच तेजी से एक जगह से दूसरी जगह सामान पहुंचाने के लिए खास प्रयास किया है. इसी बीच एक नया इतिहास बना दिया है.रेलवे ने पंजाब के ढंढारीकलां से असम (Assam) के न्यू जलपाइगुड़ी (New Jalpaiguri) तक दो इंजन और दो अतिरिक्त डिब्बों सहित 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा मालगाड़ी चलाई. इस मालगाड़ी ने 49 घंटे 50 मिनट में 1634 किलोमीटर का सफर तय किया. सामन्य तौर पर मालगाड़ी को ये दूरी तय करने में 96 से 100 घंटे तक लग जाते हैं.