Indian Railways: कोरोना महामारी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, महामारी की वजह से लोग यात्रा करने से भी हिचक रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने पहले ही कई रूट्स पर कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी करीब 11 विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं रद्द की गईं ट्रेनें (These are canceled trains)

04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द

04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.