Indian Railways: इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारतीय रेल अपनी सेवाओं को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है, जिससे यात्रियों को न सिर्फ बेहतर यात्रा अनुभव मिल रहा है बल्कि उन्हें अब पहले के मुकाबले सुरक्षित और सुविधाजनक रेल सेवाएं भी प्राप्त हो रही हैं. लेकिन भारतीय रेल सिर्फ यात्रियों की सुविधाओं के लिए ही नहीं बल्कि अपनी कमाई में बढ़ोतरी करने के लिए भी हरसंभव प्रयास कर रहा है. जी हां, भारतीय रेल के पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने खाली जाने वाली दो ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बना दिया. इससे न सिर्फ उन ट्रेनों में हजारों यात्रियों ने सफर किया बल्कि इससे पूर्वोत्तर रेलवे ने भी लाखों रुपये की कमाई कर ली.

19 और 21 अगस्त को गोरखपुर से जम्मू तवी तक चलाई गई थी स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे को दो खाली कोचिंग रेक यानी दो खाली ट्रेनों को जम्मू रेलवे स्टेशन भेजने का निर्देश दिया था. रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे को गोरखपुर से जम्मू तक समय पर दो खाली ट्रेनें भेजनी थी. लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे ने यहां अपना दिमाग चलाया और उन्हें 19 और 21 अगस्त को स्पेशल ट्रेन बनाकर गोरखपुर से जम्मू के लिए रवाना किया. पूर्वोत्तर रेलवे की इस तरकीब से जहां जम्मू जाने वाले यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट भी मिल गई वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर रेलवे को आय का एक नया स्त्रोत भी मिल गया.

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई गई इन स्पेशल ट्रेनों में 2695 यात्रियों ने किया सफर

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर से जम्मू तक चलाई गई इन दो स्पेशल ट्रेनों में कुल 2695 यात्रियों ने अलग-अलग क्लास में यात्रा की, जिससे रेलवे को 19,00,812 रुपये का राजस्व का प्राप्त हुआ. पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि 21 अगस्त को गाड़ी संख्या- 05057, गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन में कुल 1479 यात्रियों ने सफर किया, जिससे 10,30,072 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ. इसी तरह 19 अगस्त को चलाई गई गाड़ी संख्या- 05097, गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन में कुल 1216 यात्रियों ने यात्रा की, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे को 8,70,740 रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ.