Puja Special Trains: बंगाल और बिहार के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल्स
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और वे भीड़भाड़ वाले समय में भी ट्रेनों में कन्फर्म सीट प्राप्त कर सकेंगे.
Puja Special Trains: बंगाल और बिहार के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Puja Special Trains: बंगाल और बिहार के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways Puja Special Trains: हर बार की तरह इस बार भी फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं. बताते चलें कि भारतीय रेल हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाती है जिनमें करोड़ों लोग सफर करते हैं. लिहाजा, इस साल भी भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इसी सिलसिले में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और वे भीड़भाड़ वाले समय में भी ट्रेनों में कन्फर्म सीट प्राप्त कर सकेंगे.
सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03129, सियालदह - न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से लेकर 24 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 23.50 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह तक चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग
इसी तरह, न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03130, न्यू जलपाईगुड़ी - सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 23.35 बजे सियालदह पहुंचेगी.
14 trips of Puja special trains to clear rush of passengers @RailMinIndia pic.twitter.com/orhwGCslIk
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) September 7, 2022
पूजा स्पेशल ट्रेन में लगाए जाएंगे 12 स्लीपर और 6 थर्ड एसी सहित कुल 20 डिब्बे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 12, थर्ड एसी क्लास के 6 और एसएलआरडी क्लास के 2 डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अजीमगंज, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
02:21 PM IST