Puja Special Trains: बंगाल और बिहार के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल्स
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Trains) चलाने का ऐलान किया है. रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और वे भीड़भाड़ वाले समय में भी ट्रेनों में कन्फर्म सीट प्राप्त कर सकेंगे.

Puja Special Trains: बंगाल और बिहार के लोगों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, पढ़ें पूरी डिटेल्स (Konkan Railways)
Indian Railways Puja Special Trains: हर बार की तरह इस बार भी फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट बुक करा रहे हैं. बताते चलें कि भारतीय रेल हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाती है जिनमें करोड़ों लोग सफर करते हैं. लिहाजा, इस साल भी भारतीय रेल कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इसी सिलसिले में नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यू जलपाईगुड़ी और सियालदह के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और वे भीड़भाड़ वाले समय में भी ट्रेनों में कन्फर्म सीट प्राप्त कर सकेंगे.
सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03129, सियालदह - न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से लेकर 24 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को रात 23.50 बजे सियालदह से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10.10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह तक चलने वाली ट्रेन की टाइमिंग
इसी तरह, न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03130, न्यू जलपाईगुड़ी - सियालदह पूजा स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 23.35 बजे सियालदह पहुंचेगी.
14 trips of Puja special trains to clear rush of passengers @RailMinIndia pic.twitter.com/orhwGCslIk
— Northeast Frontier Railway (@RailNf) September 7, 2022
पूजा स्पेशल ट्रेन में लगाए जाएंगे 12 स्लीपर और 6 थर्ड एसी सहित कुल 20 डिब्बे
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
न्यू जलपाईगुड़ी से सियालदह के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 12, थर्ड एसी क्लास के 6 और एसएलआरडी क्लास के 2 डिब्बे सहित कुल 20 डिब्बे लगाए जाएंगे. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अजीमगंज, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी रोड रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
02:21 PM IST