Indian Railways: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे ने अब इन ट्रेनों को 3 महीने के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट
भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 4 ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा पहले रद्द की गई 4 ट्रेनों को बहाल करने का भी ऐलान किया गया है.
सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से रेल यातायात (Rail Transport) पर काफी बुरा असर पड़ता है. कोहरे (Fog) से कम विजिबिलिटी (Poor Visibility) होने के कारण कई बार रेल हादसों का भी खतरा बना रहता है. इसी खतरे को काबू में करने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) को हर साल सर्दियों के मौसम में कई ट्रेनों को मजबूरन रद्द करना पड़ता है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 4 ट्रेनों को 3 महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा पहले रद्द की गई 4 ट्रेनों को बहाल करने का भी ऐलान किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने रद्द की जाने वाली और बहाल की जाने वाली सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. दिल्ली सराय रोहिल्ला और जोधपुर के बीच रोजाना चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला - जोधपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 (90 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.
2. जोधपुर और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच रोजाना चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22422, जोधपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी, 2023 (90 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.
3. उदयपुर सिटी और दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच शनिवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22985, उदयपुर सिटी - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 3 दिसंबर, 2022 से 25 फरवरी, 2023 (13 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.
4. दिल्ली सराय रोहिल्ला और उदयपुर सिटी के बीच रविवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला - उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 4 दिसंबर, 2022 से 26 फरवरी, 2023 (13 ट्रिप) तक रद्द रहेगी.
ये 4 ट्रेनों होंगी बहाल
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा पहले रद्द की गई 4 ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया गया है. बताते चलें कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20473, 20474 और दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22471, 22472 को पहले रद्द करने का ऐलान किया था, जिसे अब दोबारा चलाने का फैसला किया गया है. ये सभी चारों ट्रेनें अपने नियमित टाइम-टेबल के हिसाब से ही चलेंगी.