Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के श्रीगंगानगर और जैसलमेर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन सप्तान में 6 दिन चलाई जाएगी. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या- 04707, श्रीगंगानगर-जैसलमेर स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त से 24 नवंबर तक श्रीगंगानगर से रात 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11.15 बजे जैसलमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या- 04708, जैलसमेर-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 अगस्त से 25 नवंबर तक जैसलमेर से शाम 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. श्रीगंगानगर और जैसलमेर के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान केसरी सिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंह नगर, जैतसर, सूरतगढ़, अरजनसर, महाजन, लूनकरणसर, लालगढ़, कोलायत, फलौदी, रामदेवरा और पोकरण रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो ट्रेनों को रद्द करने का भी लिया गया फैसला

पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मण्डल के रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक के डबलिंग (लाइन दोहरीकरण) का काम किया जा रहा है. इस काम की वजह से रतलाम-चंदेरिया रेल सेक्शन से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे लाइन डबलिंग के काम की वजह से दो ट्रेनें रद्द रहेंगी और 1 ट्रेन को आंशिक रद्द किया जाएगा.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की डिटेल्स

1. गाड़ी संख्या- 05835, मंदसौर से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली ये ट्रेन 4 सितंबर को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 05836, उदयपुर सिटी से मंदसौर के बीच चलने वाली ये ट्रेन 4 सितंबर को रद्द रहेगी. 

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेन

1. गाड़ी संख्या- 19328, उदयपुर सिटी से रतलाम के बीच चलने वाली ये ट्रेन दिनांक 25 अगस्त से 9 सितंबर तक उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. लिहाजा, ये ट्रेन चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.