Puja Special Trains: पश्चिम बंगाल से राजस्थान के बीच चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार के लोग भी उठा सकेंगे पूरा फायदा
Puja Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे, कोलकाता और अजमेर के बीच पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस ट्रेन के बारे में छोटी-बड़ी सभी जानकारियां शेयर की हैं.
Puja Special Trains: पश्चिम बंगाल से राजस्थान के बीच चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार के लोग भी उठा सकेंगे पूरा फायदा (Indian Railways)
Puja Special Trains: पश्चिम बंगाल से राजस्थान के बीच चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार के लोग भी उठा सकेंगे पूरा फायदा (Indian Railways)
Puja Special Trains: आने वाले महीनों में दशहरा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व जैसे कई बड़े त्योहार आने हैं, जिनकी वजह से ट्रेनों में टिकट की बुकिंग काफी तेज हो गई है. बीते दो सालों के मुकाबले इस साल त्योहारी सीजन पर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. लिहाजा, भारतीय रेल (Indian Railways) भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के मौके पर यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे कोलकाता और अजमेर के बीच पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railways) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने इस ट्रेन के बारे में छोटी-बड़ी सभी जानकारियां शेयर की हैं.
कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
कोलकाता से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03125, कोलकाता-अजमेर पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक (04 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 14.00 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 17.10 बजे जयपुर और फिर यहां से 17.20 बजे रवाना होकर शाम को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार, अजमेर से कोलकाता तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03126, अजमेर-कोलकाता पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 5 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक (04 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को रात 22.00 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और रात 00.10 बजे जयपुर पहुंचेगी और यहां से 00.20 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 5.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
यहां देखें ट्रेन का पूरा टाइम टेबल
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्या होगा कोलकाता-अजमेर पूजा सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का रूट
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये पूजा स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन अपने रूट पर बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा और किशनगढ़ रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. बताते चलें कि इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और थर्ड क्लास एसी के डिब्बे लगाए जाएंगे.
04:15 PM IST