Indian Railways: अगर आप अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर है. भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने अधिकार में आने वाली 30 और ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket) का इस्तेमाल कर यात्रा करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि MST, एक पास है जिसका इस्तेमाल कर ट्रेनों में यात्रा की जा सकती है. ये मेट्रो में इस्तेमाल होने वाले कार्ड की तरह होता है, जिसे रिचार्ज कराया जाता है और इससे सफर करने पर यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर किराए में छूट मिलती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने उन 30 ट्रेनों का ब्यौरा दिया है, जिनमें अब एमएसटी मान्य होगा.

1. गाड़ी संख्या- 04767, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 

2. गाड़ी संख्या- 04770, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन 

3. गाड़ी संख्या- 04773, श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ स्पेशल ट्रेन 

4. गाड़ी संख्या- 04774, सूरतगढ़ - श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 

5. गाड़ी संख्या- 04783, बठिण्डा- सिरसा स्पेशल ट्रेन 

6. गाड़ी संख्या- 04784, सिरसा- बठिण्डा स्पेशल ट्रेन 

7. गाड़ी संख्या- 04093, रेवाड़ी-जीन्द स्पेशल ट्रेन 

8. गाड़ी संख्या- 04435, रेवाड़ी-मेरठ सिटी स्पेशल ट्रेन 

9. गाड़ी संख्या- 04771, बठिण्डा अनुपगढ़ स्पेशल ट्रेन 

10. गाड़ी संख्या- 04772, अनुपगढ़-बठिण्डा स्पेशल ट्रेन 

11. गाड़ी संख्या- 09607, अजमेर-पुष्कर स्पेशल ट्रेन 

12. गाड़ी संख्या- 09608, पुष्कर अजमेर स्पेशल ट्रेन 

13. गाड़ी संख्या- 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन 

14. गाड़ी संख्या- 14602, हनुमानगढ़-फिरोजपुर स्पेशल ट्रेन 

15. गाड़ी संख्या- 14703, जैसलमेर-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन 

16. गाड़ी संख्या- 14704, लालगढ़-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन

17. गाड़ी संख्या- 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन

18. गाड़ी संख्या- 14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 

19. गाड़ी संख्या- 14811, सीकर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 

20. गाड़ी संख्या- 14812, दिल्ली सराय रोहिल्ला- सीकर एक्सप्रेस ट्रेन 

21. गाड़ी संख्या- 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर इण्टरसिटी ट्रेन 

22. गाड़ी संख्या- 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट इण्टरसिटी ट्रेन 

23. गाड़ी संख्या- 14897, बीकानेर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन 

24. गाड़ी संख्या- 14898, हिसार-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 

25. गाड़ी संख्या- 12481, दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ट्रेन 

26. गाड़ी संख्या- 12482, श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 

27. गाड़ी संख्या- 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 

28. गाड़ी संख्या- 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 

29. गाड़ी संख्या- 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस ट्रेन 

30. गाड़ी संख्या- 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन

MST से सभी ट्रेनों में नहीं की जा सकती यात्रा

MST की सबसे खास बात ये है कि अगर आपके पास रेलवे का ये मंथली पास मौजूद है तो आपको टिकट खरीदने के लिए लाइन में घंटों नहीं खड़ा रहना पड़ता है और आपका काफी समय बच जाता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल सभी ट्रेनों में नहीं किया जा सकता है. इससे सिर्फ चुनिंदा ट्रेनों में यात्रा की जा सकती है.