Indian Railways: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है, जिससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा और वे समय पर अपने गांव पहुंचकर परिवार के साथ होली का त्योहार मना पाएंगे. उत्तर मध्य रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वे जबलपुर से दानापुर, रानी कमलापति से दानापुर और अहमदाबाद से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. रेलवे के इस फैसले से बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लोगों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा सुविधाजनक और आरामदायक भी बनेगी.

जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबलपुर से दानापुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02191, जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को रात 20.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, दानापुर से जबलपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02192, दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. जबलपुर और दानापुर के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दानापुर-रानी कमलापति-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन

रानी कमलापति से दानापुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02155, रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन 5 और 12 मार्च को दोपहर 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, दानापुर से रानी कमलापति तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02156, दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 6 और 13 मार्च को सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

पटना-अहमदाबाद-पटना होली स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09417, अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 6 मार्च को सुबह 09.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 21.05 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, पटना से अहमदाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09418, पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को रात 23.45 बजे प्रस्थान करेगी और 9 मार्च को सुबह 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.