Indian Railways: नहीं कम हो रहा यूपी-बिहार के यात्रियों का दुख, रेलवे ने अब इन 12 ट्रेनों को 3 महीनों के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट
Indian Railways: सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने शनिवार को 12 ट्रेनों की ताजा लिस्ट जारी की है, जिन्हें 3 महीनों के लिए रद्द करने का फैसला किया गया है.
Indian Railways: सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला लगातार जारी है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने शनिवार को 12 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें 3 महीनों के लिए रद्द करने का फैसला किया गया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों की इस ताजा लिस्ट में हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. बताते चलें कि भारतीय हर साल सर्दी के सीजन में उन ट्रेनों को रद्द कर देती है, जिनके रूट पर घना कोहरा होता है. कोहरे की वजह से ट्रेनें किसी भी तरह के हादसे का शिकार न हों, इसलिए इन्हें रद्द करना पड़ता है.
3 महीनों के लिए रद्द की जाने वाली 12 ट्रेनों की लिस्ट
- हटिया से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12873, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- आनंद विहार से हटिया तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12874, आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 2 दिसंबर, 2022 से लेकर 1 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.
- चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14218, चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14217, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 दिसंबर, 2022 से लेकर 1 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.
- आनंद विहार से सीतामढ़ी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14006, लिच्छवी एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 1 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.
- सीतामढ़ी से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 14005, लिच्छवी एक्सप्रेस 3 दिसंबर, 2022 से लेकर 2 मार्च, 2023 तक रद्द रहेगी.
- लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हरिद्वार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12171, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 27 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12172, हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 2 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- वाराणसी से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13345, वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- सिंगरौली से वाराणसी तक चलाी जाने वाली गाड़ी संख्या- 13346, सिंगरौली से वाराणसी एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- शक्तिनगर से वाराणसी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13344, शक्तिनगर से वाराणसी एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- वाराणसी से शक्तिनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13343, वाराणसी से शक्तिनगर एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- चोपन से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13309, चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.
- प्रयागराज से चोपन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13310, प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस 1 दिसंबर, 2022 से लेकर 28 फरवरी, 2023 तक रद्द रहेगी.