Puja Special Trains: यूपी, बिहार समेत इन 4 राज्यों के यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे, देखें शेड्यूल
Puja Special Trains: भारतीय रेल (Indian Railways) के उत्तर मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा ऐलान किया है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और राजस्थान के अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Puja Special Trains: ट्रेनों में तेजी से बढ़ रही टिकट बुकिंग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) के उत्तर मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा ऐलान किया है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और राजस्थान के अजमेर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के इस फैसले से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा. इस पूजा स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने से न सिर्फ यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा में सुविधाजनक और आरामदायक होगी.
कोलकाता से अजमेर के बीच चलाई जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल
कोलकाता से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03125, कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 14.00 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 19.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह, वापसी में अजमेर से कोलकाता के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03126, अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को रात 22.00 बजे अजमेर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 5.00 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
यात्रा के दौरान इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी कोलकाता-अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ट्रेन
कोलकाता और अजमेर के बीच चलाई जाने वाली ये पूजा स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान पटना, प्रयागराज, कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई और जयपुर रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इसका सीधा मतलब ये हुआ कि कोलकाता और अजमेर के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन का लाभ पश्चिम बंगाल और राजस्थान के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के यात्री भी उठा सकेंगे. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10, थर्ड क्लास एसी के 5 और एसएलआरडी के 2 डिब्बे सहित कुल 17 डिब्बे लगाए जाएंगे.