Indian Railways: दक्षिण भारत के अलग-अलग शहरों में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने तेलंगाना के अलग-अलग शहरों और जिलों में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को त्योहार के मौके पर बेहतर रेल सेवा देने के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन (Puja Special Train) चलाने का ऐलान किया है. दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए गांव जाने वाले लोगों के लिए उत्तर मध्य रेलवे पटना और सिकंदराबाद (Patna and Secunderabad) के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

यूपी और बिहार समेत 5 राज्यों के लोगों को मिलेंगी सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन से बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना के लोगों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर मध्य रेलवे ने पटना और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली इस पूजा स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की हैं.

पटना-सिकंदराबाद-पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन

पटना से सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03281, पटना-सिकंदराबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को रात 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में, सिकंदराबाद से पटना के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03282, सिकंदराबाद-पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को आधी रात 12.30 बजे पटना पहुंचेगी.

पटना-सिकंदराबाद-पटना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट

उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक पटना और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली ये पूजा स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयान उपाध्याय जंक्शन मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, पेद्दपल्ली और काजीपेट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास एसी के 3, स्लीपर क्लास के 11, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर के 2 डिब्बे समेत कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.