Puja Special Train: दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट, पढ़ें डिटेल्स
Indian Railways Puja Special Train: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दिल्ली और पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी.
Indian Railways Puja Special Train: परिवार के साथ दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए गांव जाने वालों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. जैसे-जैसे ये त्योहार नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. त्योहार के समय यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें चला रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने दिल्ली और पटना के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी. उत्तर मध्य रेलवे ने आनंद विहार और पटना के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की है.
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग
पटना से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03255, पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रोजाना सुबह 10.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात को 11.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03256, आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन रोजाना रात में 1.00 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 2.45 बजे पटना पहुंचेगी.
पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन का रूट
आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच चलाई जाने वाली ये सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन अपने रूट पर कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में ठहरेगी. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 6, स्लीपर क्लास के 6, जनरल क्लास के 4, एसएलआर क्लास का 1 और एसएलआरडी क्लास के 1 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे.