Indian Railways Festival Special Train: दीपावली और छठ पूजा की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त बुकिंग देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में बुकिंग फुल हो गई है और यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की टिकट मिल रही है. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने यात्रियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए 5 त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. उत्तर मध्य रेलवे ने इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.

दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादर से बलिया के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 01025, दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 14.15 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 1.45 बजे बलिया पहुंचेगी. वापसी में, बलिया से दादर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 01026, बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से दोपहर 15.15 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 3.35 बजे दादर पहुंचेगी.

दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन

दादर से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01027, दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 14.15 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 2.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गोरखपुर से दादर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 14.25 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 3.35 बजे दादर पहुंचेगी.

मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) से मालदा टाउन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01031, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 12.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में, मालदा टाउन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01032, मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.20 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन आधी रात को 3.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02105, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को सुबह 5.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम को 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 02126, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर और 28 अक्टूबर को गोरखपुर से सुबह 3.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर में 1.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01043, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में, समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01044, समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रात 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों की अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.