Indian Railways: रेलवे ने जनवरी में 73 यात्रियों को किया गिरफ्तार, सफर के दौरान ट्रेन में तोड़ा था ये नियम
Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान नियम तोड़ने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) का प्रयागराज रेल मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार नियम तोड़ने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.
Indian Railways: ट्रेन में सफर के दौरान नियम तोड़ने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) का प्रयागराज रेल मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में लगातार नियम तोड़ने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. प्रयागराज रेल मंडल (Prayagraj Rail Division) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी, 2023 में ट्रेन में यात्रा के दौरान बेवजह इमरजेंसी अलार्म चेन (Emergency Alarm Chain) खींचने के मामले में 73 लोगों को गिरफ्तार कर जुर्माना वसूला गया है. प्रयागराज रेल मंडल ने इस पूरे मामले में डीटेल्स शेयर की है.
RPF की मदद से यात्रियों के खिलाफ की गई कार्रवाई
प्रयागराज रेल मंडल ने कहा कि वे अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी कोशिशें कर रहा है. इन्हीं कोशिशों के तहत प्रयागराज मंडल ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF- Railway Protection Force) की मदद से बिना उचित कारण के अलार्म चेल खींचने (Chain Pulling) वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रयागराज मंडल अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों पर चलाए जा रहे अलग-अलग अभियानों के तहत जनवरी, 2023 में कुल 73 यात्रियों को बिना उचित कारण चेन खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया.
रेलवे ने यात्रियों से की बेवजह चेन पुलिंग न करने की अपील
इस कार्रवाई में इटावा जंक्शन से 6 यात्री, प्रयागराज जंक्शन से 8 यात्री, टूंडला रेलवे स्टेशन से 9 यात्री और कानपुर रेलवे स्टेशन से 5 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए सभी यात्रियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला गया है. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बिना उचित कारण ट्रेन की इमरजेंसी अलार्म चेन न खींचें, ऐसा करना दंडनीय अपराध है. ऐसा करने से साथी यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.