माघ मेला 2023: रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए किए जबरदस्त इंतजाम, आसानी से कर पाएंगे माता रानी के दर्शन, पढ़ें पूरी डीटेल्स
6 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले माघ मेला (Magh Mela 2023) की शुरुआत हो चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज (Prayagraj) आ रहे हैं और पवित्र नदी में डुबकी लगा रहे हैं. माघ मेला में कुछ चुनिंदा तिथियों को पवित्र नदी में डुबकी लगाने का विशेष महत्व है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने खास तैयारियां की हैं.
6 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले माघ मेला (Magh Mela 2023) की शुरुआत हो चुकी है. देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज (Prayagraj) आ रहे हैं और पवित्र नदी में डुबकी लगा रहे हैं. माघ मेला में कुछ चुनिंदा तिथियों को पवित्र नदी में डुबकी लगाने का विशेष महत्व है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने खास तैयारियां की हैं. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) जोन ने माघ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य स्नान के दिनों विंध्याचल रेलवे स्टेशन (Vindhyachal Railway Station) पर ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थाई स्टॉपेज देने का फैसला किया है. उत्तर मध्य रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.
विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों को दिया जाएगा स्टॉपेज
- गाड़ी संख्या- 12307, हावड़ा-जोधपुर ट्रेन, आगमन- 11.05 बजे, प्रस्थान- 11.07 बजे
- गाड़ी संख्या- 12308, जोधपुर-हावड़ा ट्रेन, आगमन- 16.35 बजे, प्रस्थान- 16.37 बजे
- गाड़ी संख्या- 22307, हावड़ा-बीकानेर ट्रेन, आगमन- 11.05 बजे, प्रस्थान- 11.07 बजे
- गाड़ी संख्या- 22308, बीकानेर-हावड़ा ट्रेन, आगमन- 16.35 बजे, प्रस्थान- 16.37 बजे
- गाड़ी संख्या- 15658, कामाख्या-दिल्ली ट्रेन, आगमन- 17.58 बजे, प्रस्थान- 18.00 बजे
- गाड़ी संख्या- 15657, दिल्ली-कामाख्या ट्रेन, आगमन- 08.58 बजे, प्रस्थान- 09.00 बजे
- गाड़ी संख्या- 15645, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-डिब्रूगढ़ ट्रेन, आगमन- 05.50 बजे, प्रस्थान- 05.52 बजे
- गाड़ी संख्या- 15646, डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन, आगमन- 19.05 बजे, प्रस्थान- 19.07 बजे
- गाड़ी संख्या- 15647, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी ट्रेन, आगमन- 05.50 बजे, प्रस्थान- 05.52 बजे
- गाड़ी संख्या- 15648, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन, आगमन- 19.05 बजे, प्रस्थान- 19.07 बजे
किस-किस दिन दिया जाएगा स्टॉपेज
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को मकर संक्रांति के मौके पर 14 और 15 जनवरी, मौनी अमावस्या के मौके पर 21 और 22 जनवरी और बसंत पंचमी के मौके पर 26 और 27 जनवरी को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर अस्थाई स्टॉपेज दिया जाएगा.