Indian Railways: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, रेलवे ने यूपी से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल (Prayagraj Rail Division) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चोपन-चुनार रेल सेक्शन के चुर्क रेलवे स्टेशन (Churk Railway Station) पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल (Prayagraj Rail Division) के अधिकार क्षेत्र में आने वाले चोपन-चुनार रेल सेक्शन के चुर्क रेलवे स्टेशन (Churk Railway Station) पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. जिसकी वजह से इस रेल सेक्शन से होकर जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को भी कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इस सिलसिले में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज जारी की है और उन ट्रेनों का विवरण साझा किया है, जो इस नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से प्रभावित हो रही हैं. उत्तर मध्य रेलवे के मुताबिक चुर्क रेलवे स्टेशन पर हो रहे इस काम की वजह से कुल 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.
गाड़ी संख्या- 18101, टाटा नगर - जम्मू तवी
गाड़ी संख्या- 18101, टाटा नगर से जम्मू तवी के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तारीख 26 अगस्त और 28 अगस्त को अपने निर्धारित रूट गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के स्थान पर गढ़वा रोड -डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते संचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या- 18102, जम्मू तवी - टाटा नगर
गाड़ी संख्या- 18102, जम्मू तवी से टाटा नगर के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तारीख 27 अगस्त और 29 अगस्त को अपने निर्धारित रूट चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के स्थान पर चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते संचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या- 18309, सम्बलपुर - जम्मू तवी
गाड़ी संख्या- 18309, सम्बलपुर से जम्मू तवी के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तारीख 25, 27, 29 और 30 अगस्त को अपने निर्धारित रूट गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के स्थान पर गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-चुनार के रास्ते संचालित की जाएगी.
गाड़ी संख्या- 18310, जम्मू तवी - सम्बलपुर
गाड़ी संख्या- 18310, जम्मू तवी से सम्बलपुर के बीच चलाई जाने वाली ये ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तारीख 25, 26, 28 और 30 अगस्त को अपने निर्धारित रूट चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के स्थान पर चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड के रास्ते से संचालित की जाएगी.