Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. रेलवे ने बताया है कि मध्य प्रदेश के रतलाम मंडल के करछा-बरलाई रेल सेक्शन में रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम किया जाना है. करछा-बरलाई रेल सेक्शन पर होने वाले ट्रैक डबलिंग के काम की वजह से 22 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अगर आप की भी ट्रेन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से होकर गुजरती है तो आपको रेलवे द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अपनी यात्रा को मैनेज करना होगा. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.

डायवर्ट की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • 20 और 21 फरवरी को ग्वालियर से रतलाम के लिए चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11126, बदले हुए रूट उज्जैन, नागदा, रतलाम के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 19, 20, 22 और 23 फरवरी को रतलाम से ग्वालियर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-11125, बदले हुए रूट रतलाम, नागदा, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 21 फरवरी को रतलाम से भिंड तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 21125, बदले हुए रूट रतलाम, नागदा, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 18, 19 और 22 फरवरी को भिंड से रतलाम तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 21126, बदले हुए रूट उज्जैन, नागदा, रतलाम के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 19 से 23 फरवरी तक इंदौर से नई दिल्ली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12415, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, रतलाम के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 18 फरवरी से 22 फरवरी तक नई दिल्ली से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12416, बदले हुए रूट रतलाम, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 23 फरवरी तक डॉ. अंबेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12919, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 23 फरवरी तक श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से डॉ. अंबेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12920, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 16 और 23 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर से कामाख्या तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19305, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 19 फरवरी को कामाख्या से डॉ. अंबेडकर नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19306, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 23 फरवरी को इंदौर से चंडीगढ़ तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19307, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 17 फरवरी को चंडीगढ़ से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19308, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 15, 20 और 22 फरवरी को इंदौर से राजेंद्र नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19313, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 15, 17 और 22 फरवरी को राजेंद्र नगर से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19314, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 18 फरवरी को इंदौर से राजेंद्र नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19321, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 20 फरवरी को इंदौर से राजेंद्र नगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19322, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 21 फरवरी को इंदौर से अमृतसर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19325, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 16 और 19 फरवरी को अमृतसर से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 19326, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 14, 16, 18 और 21 फरवरी को इंदौर से हावड़ा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22911, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 16, 18 और 20 फरवरी को हावड़ा से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22912, बदले हुए रूट उज्जैन, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 20 फरवरी को इंदौर से उधमपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22941, बदले हुए रूट इंदौर, फतेहाबाद, रतलाम के रास्ते से चलाई जाएगी.
  • 15 और 22 फरवरी को उधमपुर से इंदौर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22942, बदले हुए रूट रतलाम, फतेहाबाद, इंदौर के रास्ते से चलाई जाएगी.