अगर आप अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. जल्द ही देश के बड़े रेलवे स्टेशन से रेल यात्रा महंगी हो सकती है. खबरों के मुताबिक सरकार इसी महीने (December 2020) बड़े स्टेशन से यात्रा करने पर user development fee यानी (UDF) को मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट (cabinet) से मंजूरी मिलते ही इस व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा. रेल यात्रियों को टिकट पर 10 से 40 रुपये तक यूजर डेवलपमेंट फीस देनी पड़ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलहाल एयरपोर्ट पर है ये चार्ज Currently this charge is at the airport

देश में हवाई अड्डों को डेवलप करने में आने वाले खर्च को एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों से यूजर डेवलपमेन्ट फीस के तौर पर किराए के साथ वसूला जाता है. इसी तर्ज पर भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेल यात्रियों से ट्रेन के किराए के अलावा यूजर डेवलपमेन्ट फीस (development fees) वसूलने की तैयारी कर रही है.

इन रेलवे स्टेशनों पर पहले लागू होगी फीस Fees will be applicable at these railway stations

सूत्रों के मुताबिक़ पहले चरण मे करीब नई दिल्ली (New Delhi), मुम्बई (Mumbai), नागपुर (Nagpur), इंदौर (Indore), चंडीगढ़ (Chandigarh) जैसे करीब 100 स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को यूजर डेवलपमेंट फीस देनी पड़ सकती है. सरकार के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और अधिक सुविधाजनक बनाने की योजना के तहत स्टेशन रीडेवलपमेंट (station redevelopment) के तौर पर ये फीस वसूली जाएगी.

2022-23 से लागू हो सकती है व्यवस्था system may be applicable from 2022-23

हालांकि रेलवे यूजर डेवलपमेंट फीस (user development fees) की वसूली तुरंत शुरू नहीं करेगा. ये तभी लागू होगा जब स्टेशन पूरी तरह से रीडेवलप हो जाएगा और यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ज्यादा सुविधाएं (more facilities) मिलेंगी. माना जा रहा है की 2022-23 में ये शुल्क लागू हो सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इतनी होगी फीस This will be the fee

रेलवे की ओर से अलग अलग क्लास पर अलग अलग फीस लगाई (Different fees) जाएगी.  AC 1 पर 35 से 40, 2nd AC पर - 25 से 30, 3rd AC पर 20 रुपये तक ये फीस देनी पड़ सकती है. जनरल टिकट (general tickets) वाले यात्रियों को ये फीस नहीं देनी होगी.