Indian Railways New Time Table: अगर आप भारतीय रेल की ट्रेनों में अकसर सफर करते हैं या आने वाले दिनों में सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. भारतीय रेलवे ने मार्च के महीने से कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर रही है. दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने भी कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव की घोषणा की है. इसका असर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा. 

नया टाइम टेबल:

  • गाड़ी संख्या 17302- DWR-MYS एक्सप्रेस- 21.05 बजे के बजाए अब 22.10 पर निकलकर अगले दिन 7.00 बजे के बजाए 7.10 पर पहुंचेगी. नया टाइम टेबल 6 मार्च से लागू होगा. 
  • गाड़ी संख्या 12630 - NZM-YPR संपर्कक्रांति एक्सप्रेस अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी. नया टाइम टेबल 8 मार्च से लागू होगा. 
  • गाड़ी संख्या 16590 - MRJ-SBC एक्सप्रेस 23.59 के बजाए 23.50 पर चलेगी. नया टाइम टेबल 6 मार्च से लागू होगा. 
  • गाड़ी संख्या 22686 CDG-YPR एक्सप्रेस अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी. नया टाइम टेबल 4 मार्च से लागू होगा.
  • गाड़ी संख्या 16542 PVR-YPR एक्सप्रेस अब सुबह 5.45 के बजाए 5.25 पर यशवंतपुर पहुंचेगी. नया टाइम टेबल 10 मार्च से लागू होगा.

इन ट्रेनों की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां मिलेगी पूरी जानकारी 

दक्षिण पश्चिम रेलवे (South Western Railway) ने जिन ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है इससे जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए और अपनी ट्रेन के नए टाइम टेबल से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए पैसेंजर्स भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें