आम आदमी को रेलवे की बड़ी सौगात, वंदे भारत की सुविधाओं के साथ आ रही ये ट्रेन, कम किराए में मिलेंगे ये प्रीमियम सुविधाएं
Indian Railways New Special Train: भारतीय रेलवे आम आदमी के लिए कम किराए में वंदे भारत जैसी सुविधाओं वाली नॉन एसी ट्रेन लेकर आने वाली है.
Indian Railways New Special Train: समय के साथ भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स को ट्रेनों में कई तरह के एडवांस फीचर्स दे रही है. इसके साथ ही देश में Vande Bharat जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी चलाई जा रही हैं. देश के हर हिस्से को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने के लिए रेलवे युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक प्रीमियम ट्रेन है, जिसका टिकट कई बार आम आदमी की जेब पर भारी पड़ता है. रेलवे आम आदमी के लिए भी लगातार काम कर रही है, जिसमें उन्हें वंदे भारत जैसी सुविधाओं वाली एक ट्रेन लेकर आने वाली है. इस नॉन एसी ट्रेन का किराया भी कम होगा, जिससे कि ये लोगों के जेब के लिए भी सही होगी.
कैसी होगी नई ट्रेन
वंदे भारत एक इंजनलेस सेमी हाई स्पीड एसी ट्रेन हैं. अभी तक जितनी वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च हुई हैं, वो सभी चेयर कार हैं, इसलिए इन्हें लॉन्ग रूट पर नहीं चलाया जा सकता है. लेकिन रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का भी ऑर्डर दे दिया है, जिसके बाद Vande Bharat को और लॉन्ग जर्नी पर भी भेजा जा सकता है. इसके साथ ही रेलवे आम आदमी के लिए इन्ही सुविधाओं के साथ एक नॉन एसी ट्रेन की भी तैयारी कर रही है, जो किराए में थोड़ी कम होगी.
पैसेंजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ये नई ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर ही होगी, जिससे आम आदमी के लिए ट्रेनों में चलने का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा. हल्के एल्युमीनियम वाले इन डिब्बों में ज्यादा जगह होंगी और पैसेंजर्स के लिए कई सारे एडवांस फीचर भी होंगे, जो अभी तक सेकेंड क्लास के यात्रियों को नहीं मिलते थे.
क्या होगा नाम?
रेलवे ने अभी तक इन ट्रेनों का नाम फाइनल नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो चूंकि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के तर्ज पर इन ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है, तो इन ट्रेनों का नाम वंदे साधारण जैसा कुछ हो सकता है. हालांकि इस पर आधिकारिक बयान अभी आना बाकि है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें