रेलवे की ओर से डिब्रूगढ़ टाउन से डांगरी रेलवे स्टेशन के लिए DEMU सेवा को 22 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस रेलगाड़ी को 03 अगस्त 2018 को बंद कर दिया गया था. इस सेवा को बंद करने का कारण DEMU रेक की उपलब्धता न होना बताया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने इस ट्रेन की सेवा को किया बहाल 

रेलवे डिब्रूगढ़ टाउन से डांगरी रेलवे स्टेशन के लिए DEMU सेवा को गाड़ी संख्या 75911 / 75912 के तहत चलाएगा. यह रेलगाड़ी डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन से सुबह 10.40 बजे चलेगी. दोपहर 2.10 बजे यह गाड़ी डांगरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन डांगरी से दोपहर 2.30 बजे चलेगी. उसी दिन शाम 5.45 बजे यह ट्रेन डिब्रूगढ़ टाउन पहुंचेगी. 

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन 

रेलवे की ओर से इस DEMU रेलगाड़ी को सप्ताह के छह दिन ही चलाया जाएगा. यह गाड़ी रविवार को नहीं चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी रास्तें में सभी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन को हॉल्ट रेलवे स्टेशनों पर भी रोकने के निर्देश हैं. 

काफी समय से थी इस ट्रेन की मांग 

स्थानीय यात्री काफी लम्बे समय से इस DEMU सेवा को बहाल करने की मांग कर रहे थे. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया गया है. इस ट्रेन को तिनसुकिया मंडल के तहत चलाया जाएगा.