रेल पटरी पार की तो साथ ले जाएगा यमराज, जानिए क्या मिलेगी सजा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटरी पार करते समय हादसे में जान गवांने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. इसके तहत जो भी लोग पटरी पार करते दिखेंगे उन्हें यमराज के भेष में मौजूद व्यक्ति वहां से उठा कर लेकर चला जाएगा.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पटरी पार करते समय हादसे में जान गवांने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखी पहल की है. इसके तहत जो भी लोग पटरी पार करते दिखेंगे उन्हें यमराज के भेष में मौजूद व्यक्ति वहां से उठा कर लेकर चला जाएगा.
शुरू हुआ ये कैंपेन
वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के अंधेरी और मलाड़ रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने इस कैंपेन की शुरुआत की है. इसमें पटरी पर यमराज के भेष में पहले से मौजूद व्यक्ति नारे लगाता है कि जो भी पटरी पार करेगे मैं उसे उठा ले जाउंगा. वहीं अगर पटरी पार करता हुआ कोई दिख जाता है तो ये व्यक्ति उसे उठा कर लाकर प्लेटफार्म पर रख देता है.
हर साल बड़ी संख्या में लोग गवांते हैं जान
रेलवे की पटरी को पार करने में हर साल काफी संख्या में लोग रेल हादसों का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान गंवा देते हैं. इसी पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने ये प्रयास किया है. आम यात्री भी रेलवे के इस प्रयास को काफी पसंद कर रहे हैं.
हो सकती है छह महीने की जेल
कानूनी तौर पर रेलवे की पटरी पार करना अपराध है. ट्रेसपासिंग या पटरी पार करना रेलवे एक्ट की धारा147 के तहत अपराध है. अगर आप पटरी पार करते पकड़े जाते हैं तो आपको इस धारा के तहत 6 महीना जेल या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है.