Indian Railways: मुंबई से करीब 100 किमी की दूरी पर स्थित माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है. सैलानियों में इसे लेकर काफी आकर्षण है. जहां टॉय ट्रेन लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. महाराष्ट्र के नेरल से माथेरान के बीच एक बार फिर से करीब 3 साल बाद यह टॉय ट्रेन शुरू हो चुकी है. सैलानियों के लिए इस मिनी ट्रेन की सर्विस 2019 में भारी मानसून के बाद हुए नुकसान के बाद बंद कर दी गई थी. 

दिन में दो बार चलेगी ये सर्विस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेरल और माथेरान के बीच चलने वाली यह मिनी ट्रेन दिन में दो बार अप-डाउन करती है. यह ट्रेन जुम्मापट्टी, वाटरपाइप और अमन लॉज पर रूकती है. इसके साथ ही ही अमन लॉज और माथेरान के बीच डेली 6 सर्विस अप-डाउन शटल सर्विस भी चलती है. 

 

यहां देखें शेड्यूल

टॉय ट्रेन- नेरल- माथेरान

  • 52103: नेरल से सुबह 8.50 बजे चलकर माथेरान सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी.
  • 52105: नेरल से दोपहर 14.20 बजे चलकर शाम में 17.00 बजे माथेरान पहुंचेगी.
  • 52104: माथेरान से 14.45 बजे चलकर शाम में 17.30 बजे नेरल पहुंचेगी.
  • 52106: माथेरान से 16.20 बजे चलकर शाम में 19.00 बजे नेरल पहुंचेगी.

शटल सर्विस का शेड्यूल