Indian Railways: राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपनगरीय ट्रेन के महिला डिब्बों और प्लेटफॉर्म पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच वर्दीधारी कर्मियों को तैनात करेगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह कदम मुंबई में उपनगरीय ट्रेन में महिला यात्रियों के यौन उत्पीड़न की हालिया घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है. पिछले महीने शहर में चलती ट्रेन में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उन्हें प्रताड़ित करने की दो घटनाएं सामने आईं. रेलवे पुलिस (Railway Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों मामले सुलझा लिये. 

ट्रेन में तैनात होंगे वर्दीधारी पुलिस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए GRP ने ट्रेन यात्रा के दौरान खासकर रात और सुबह के समय महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच महिला डिब्बों में वर्दीधारी कर्मियों को तैनात किया जाएगा. 

चलती हैं 1,041 ट्रेनें 

अधिकारी ने बताया कि इन कर्मियों को GRP, होम गार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल से लिया जाएगा तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी भी GRP के साथ समन्वय में काम करेंगे. मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क मध्य, पश्चिमी, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और बेलापुर-नेरुल-खारकोपर (उलवे) लाइन में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि रात के समय रेलवे इन मार्गों पर 1,041 ट्रेन का संचालन करता है. 

1200 से अधिक पुलिस होंगे तैनात

अधिकारी ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए GRP ने ट्रेन में 640 और प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अगर महिला यात्रियों को पता चलता है कि महिला कोच में सुरक्षाकर्मी नहीं हैं तो वे तुरंत रेलवे हेल्पलाइन-1512 पर संपर्क कर सकती हैं. 

अधिकारी ने बताया कि इस साल एक जनवरी से GRP को हेल्पलाइन पर 1.58 लाख से अधिक फोन आए. इनमें से 13,921 फोन कॉल मदद मांगने या जानकारी प्रदान करने के लिए थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रतिदिन 700 से 800 फोन कॉल आती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें