Indian Railways Senior Citizen: भारतीय रेलवे सफर के दौरान अपने पैसेंजर्स की हर छोटी-बड़ी सुविधाओं का ध्यान रखती है. ऐसे में सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों के ट्रेन के सफर को और आरामदायक बनाने के लिए बड़ी राहत देने वाली है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि हाल ही में Indian Railways व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधा के लिए ट्रेनों में रैंप बनाने का फैसला किया है. रेल मंत्री ने ट्रेनों में बनाए जाने वाले रैंप के डिजाइन की तस्वीरें जारी करते हुए बताया कि इसका उपयोग चेन्नई रेलवे स्टेशन पर किया गया है. 

सीनियर सिटीजन को होगी सहूलियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि ट्रेनों में इन रैंप के बन जाने से सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को काफी सहूलियत होने वाली है. उन्होंने कहा कि टिकट बुक कराते समय यात्रियों की 'व्हीलचेयर' की आवश्यकता पूरी करने के लिए एक प्रणाली पर काम किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों के लिए रैंप तैयार रखने को लेकर एक अलर्ट तैयार किया जा सकता है और संबंधित रेलवे स्टेशनों को भेजा जा सकता है.

वंदे भारत ट्रेनों से होगी शुरुआत

मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Trains) में और बाद में अन्य सभी ट्रेनों में इसका उपयोग शुरू करेंगे. 

मंत्री ने कहा कि रैंप को ट्रेन के दरवाजों पर आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी चौड़ाई व कम ढाल के कारण व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए इसका इस्तेमाल आसान होगा. वैष्णव ने यह भी कहा कि इसके परीक्षण के दौरान यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक और उत्साहवर्धक थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें