पैसेंजर्स की सेफ्टी को लेकर रेल मंत्री हुए सख्त, ट्रेनों में सफाई और खाने की क्वालिटी को लेकर दिया ये आर्डर
Indian Railways: पैसेंजर्स की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक हाई लेवल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया है, जिसमें ट्रेनों की सफाई और पानी की उपलब्धता को लेकर आदेश दिया है.
Indian Railways: पैसेंजर्स की सेफ्टी-सिक्योरिटी और सुविधाओं के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रेलभवन में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने ट्रेनों के पैंट्री कार की सफाई से लेकर पानी और मेंटनेंस से जुड़ी कई सुविधाओं का जायजा लिया. रेलमंत्री ने कहा कि ट्रेनों की सेफ्टी को लेकर सुरक्षा सिस्टम और प्रैक्टिस की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
बैठक में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जया वर्मा सिन्हा और सदस्य आधारभूत ढांचा अनिल कुमार खंडेलवाल, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (RDSO) के महानिदेशक और सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधक तथा सभी मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक शामिल हुए.
बैठक में शामिल अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों के हित में ट्रेनों में सुरक्षा उपकरणों के रख-रखाव, भोजन की गुणवत्ता में सुधार, ट्रेनों एवं स्टेशनों की गहन सफाई और पेयजल सुविधाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "सुरक्षा संबंधी उपकरणों की विश्वसनीयता में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रमुख सुरक्षा संबंधी उपकरणों की विशिष्टताओं, स्थापना प्रथाओं और रखरखाव प्रैक्टिस की समीक्षा की जाएगी. यह सभी निर्माताओं के साथ आरडीएसओ द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में किया जाएगा."
IRCTC बना रही है 1000 बेस किचन
उन्होंने कहा, "खाद्य गुणवत्ता में सुधार के लिए IRCTC और इसकी एजेंसियां 1,000 स्थानों पर बेस किचन को अद्यतन कर रही हैं. काम प्रगति पर है और यह निर्णय लिया गया कि इसे अगले छह महीनों में युद्ध स्तर पर पूरा किया जाना चाहिए."
पैंट्री कारों की होगी डीप क्लिनिंग
अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पैंट्री कार और स्टोरेज एरिया की डीप क्लिनिंग करने और इसे रखरखाव कार्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया गया, ताकि इसे नियमित आधार पर किया जा सके.
सफाई और पानी का भी रखा जाएगा ध्यान
एक अन्य अधिकारी ने कहा, "यात्रा के दौरान ट्रेनों की सफाई और पानी की उपलब्धता में सुधार के लिए यह निर्णय लिया गया कि सफाई और पानी की सुविधा बढ़ाई जाएगी. इस महत्वपूर्ण गतिविधि के लिए समय-सारिणी में सफाई और पानी की आवश्यकता को शामिल किया जाएगा."