Mata Vaishno Devi Trains: वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली से कटरा के बीच चलेंगी 2 नई ट्रेनें
Mata Vaishno Devi Trains: माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जा रहे है भक्तों के लिए गुड न्यूज है. नई दिल्ली से कटरा के बीच रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है.
Mata Vaishno Devi Trains: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से लोग बड़ी संख्या में जाते हैं. अगर आप भी माता रानी के दर्शन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. एक ट्रेन बुधवार व दूसरी बृहस्पतिवार को चलेगी. वापसी की दिशा में ट्रेनें दिल्ली के लिए 9 और 10 सितंबर को चलेंगी.
क्या है इन ट्रेनों का शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति ट्रेन 06-09-2023 को नई दिल्ली से रात 11.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 09-09-2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे छूटेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 07-09-2023 को नई दिल्ली से रात 11.15 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 10-09-2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.30 बजे चलेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
यह ट्रेन वातानुकूलित, शयनयान व सामान्य श्रेणी के कोच वाली होगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें