Indian Railways: त्योहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती चली जा रही है. लिहाजा, यात्रियों को सफर में कई तरह की असुविधाओं को सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल के उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने 3 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 6 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया है. इन सभी ट्रेनों में अस्थाई रूप से डिब्बे बढ़ाए जाएंगे, जिससे वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने में आसानी हो जाएगी.

बीकानेर-दादर-बीकानेर एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीकानेर से दादर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 14707, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस में 7 से 11 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

दादर से बीकानेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 14708, दादर-बीकानेर ट्रेन में 8 से 12 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस

उदयपुर सिटी से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20474, उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में 7 से 10 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

दिल्ली सराय रोहिल्ला से उदयपुर सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या- 20473, दिल्ली सराय रोहिल्ला- उदयपुर सिटी ट्रेन में 9 से 12 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. 

दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन

दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में 8 से 11 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में 9 से 12 सितंबर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से रद्द रहेंगी 4 ट्रेनें

रेलवे द्वारा हावड़ा मण्डल के शक्तिगढ़-पालसिट-रसुलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण यहां से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से 4 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या- 19608, मदार से कोलकाता तक चलने वाली ये ट्रेन 12 सितंबर को रद्द रहेगी. 

2. गाड़ी संख्या- 19607, कोलकाता से मदार के बीच चलने वाली ये ट्रेन 15 सितंबर को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 12988, अजमेर से सियालदाह तक चलने वाली ये ट्रेन 13 से 15 सितंबर तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 12987, सियालदाह से अजमेर तक चलने वाली ये ट्रेन 14 से 16 सितंबर तक रद्द रहेगी.