Indian Railways: विकास की पटरियों पर दौड़ रही भारतीय रेल, देश में विश्वस्तरीय रेल सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है. भारतीय रेल एक के बाद एक लगातार कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल वित्त वर्ष 2022-23 में 31 जुलाई तक कुल 288 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव (Electric Locomotive) यानी बिजली से चलने वाले इंजनों की मैन्यूफैक्चरिंग कर चुकी है. भारतीय रेल द्वारा मैन्यूफैक्चर की गई लोकोमोटिव की संख्या पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले ज्यादा हैं. भारतीय रेल द्वारा मैन्यूफैक्चर किए गए लोकोमोटिव में पैसेंजर लोको और गुड्स लोको दोनों शामिल हैं. रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है.

भारतीय रेल ने 4 महीने में पूरा किया 288 इलेक्ट्रिक इंजन का निर्माण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में भारतीय रेल ने 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक कुल 237 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव बनाए थे. लेकिन, रेलवे इस साल 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक कुल 288 इलेक्ट्रिक इंजन बना चुका है जो पिछले साल की तुलना में 51 ज्यादा है. बताते चलें कि भारतीय रेल द्वारा चलाए जाने वाले ज्यादातर इलेक्ट्रिक रेल इंजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में बनाए जाते हैं. इसके अलावा भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड और बिहार के मधेपुरा स्थित इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्टरी में भी इलेक्ट्रिक रेल इंजनों का निर्माण होता है.

LHB कोच बनाने में भी रेलवे ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

भारतीय रेल सिर्फ रेल इंजन बनाने में ही नहीं बल्कि ट्रेन के कोच बनाने में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. भारतीय रेल ने अपने अलग-अलग कोच फैक्ट्रियों में 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक कुल 1482 आधुनिक तकनीक वाले LHB कोच की मैन्यूफैक्चरिंग की है. इस दौरान चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) में सबसे ज्यादा 660 LHB कोच बनाए गए तो कपूरथला के रेल कोच फैक्टरी में 468 और रायबरेली के मॉर्डन कोच फैक्टरी में 354 LHB कोच को निर्माण किया गया.