देश के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है. रेलवे द्वारा 50 खाने का तेल ढोने वाले वैगनों के एक रेक को पानी के इस्तेमाल के लिये तैयार  किया गया है. वहीं रेलवे की ओर से इस तरह का एक और रेक तैयार किए जाने की योजना है.

 
स्टीम क्लीनिंग से की गई डिब्बों की सफाई
स्टीम क्लीनिंग और सोडा राख के उपयोग से वैगनों को साफ कर पानी के परिवहन लायक बनाया गया है.  तमिलनाडु व जल की कमी वाले अन्य क्षेत्रों में पानी भेजने के लिये अब इन वैगनों का उपयोग किया जा रहा है.
 
एक वैगन में 54 हजार लीटर पानी का परिवहन हो सकता है
तिमलनाडु सरकार की ओर से रेलवे बेार्ड से पानी के लिए टैंकर उपलब्ध कराने के निए अनुरोध किया गया था. इसके आधार पर रेलवे ने पानी के ये खास वैगन तैयार कराए. एक वैगल में लगभग 54000 लीटर पानी का परिवहन किया जा सकता है.
 
परिचालन विभाग को सौंप दी गई है ये खास ट्रेन
रेलवे की ओर से तैयार किए गए ये खास पानी के वैगन रेलवे कोटा कारखाने में तैयार किए गए हैं. 06 जुलाई को इन डिब्बों को कारखाने से परिचालन विभाग को सौंप दिया गया. देश में जहां भी पानी की जरूरत होगी वहां इन पानी के वैगेनों को पानी पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा.