रेलवे की ओर से देश भर से इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए खास तरह का निर्णय लिया गया है. देश भर में अनारक्षित बुकिंग काउंटरों पर यात्रियों की भीड़ को घटाने के लिए रेलवे की ओर से इलाहाबाद क्षेत्र  के सभी 12 रेलवे स्टेशनों के लिए देश के किसी भी हिस्से से यात्रा की तारीख को छोड क 15 दिन पहले तक रिटर्न टिकट बुक करने की सुविधा दी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 दिन पहले खरीद सकेंगे टिकट

उदाहरण के तौर पर यदि कोई यात्री नागपुर से इलाहाबाद  में आयोजित मेला क्षेत्र के किसी भी स्टेशन की ओर जाने और वापस आने का टिकट खरीदना चाहता है तो वह 15 दिन पहले टिकट खरीद सकता है. हालांकि इन टिकटों पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा.

 

इलाहाबाद में मेला क्षेत्र के इन स्टेशनों के लिए मिलेंगे एडवांस टिकट

जैसे इलाहाबाद जंग्शन, नैनी, सूबेदारगंज, रामबाग, प्रयाग, प्रयाग घाट, दारागंज, फाफामऊ, झूसी, विध्यांचल  छिवकी स्टेशनों के लिए 15 दिन पहले एडवांस टिकट बुक कराया जा सकता है. टिकट पर यात्रा की तारीख डाली जाएगी. वहीं यह सुविधा सिर्फ 11 जनवरी से 06 मार्च तक खरीदी गई टिकटों के लिए ही उपलब्ध होगी.