कोहरे के सीजन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने किए पुख्ता इंतजाम, मुसाफिरों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
पिछले सालों कोहरे की वजह से होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखकर भारतीय रेल ने इस सीजन में कोहरे से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी की तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं.
Indian Railways: उत्तर भारत में सर्दी के मौसम में घना कोहरा (Dense Fog) देखने को मिलता है. इस घने कोहरे की वजह से होने वाली खराब विजिबिलिटी (Poor Visibility) के कारण ट्रांसपोर्ट पर सबसे बुरा असर पड़ता है. खासतौर पर रेलवे को खराब विजिबिलिटी के कारण न सिर्फ कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है. कोहरे की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को लंबे समय के लिए रद्द किया जाता है, कई ट्रेनों की ट्रिप में कटौती की जाती है. ट्रेनों के परिचालन में होने वाली देरी से स्टाफ की कमी और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा होने से भी कई तरह की समस्याएं खड़ी होती हैं.
उत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों के लिए किए खास प्रबंध
पिछले सालों कोहरे की वजह से होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखकर भारतीय रेल ने इस सीजन में कोहरे से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए कई तरह की तैयारियां की हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी की तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने सर्दी में कोहरे के दौरान यात्रियों के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के बारे में जानकारी शेयर की है.
कोहरे के सीजन में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं
- एक घंटे से ज्यादा देरी से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों की सूचना यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी.
- सामान्य कार्य अवधि के बाद भी देर तक प्लेटफॉर्मों पर खाने-पीने के स्टॉलों को खोलने का प्रावधान किया गया है.
- विभाग के अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की जाएगी.
- कोहरे के दौरान ट्रेनों के लेट होने के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा.
- मैनुअल अनाउंसमेंट सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक यात्री सूचना प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा.
- सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वेटिंग रूम, लाउंज, रिटायरिंग रूम, टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
रेलवे ने यात्रियों के लिए शेयर की जरूरी बातें
- यात्री पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से या ऑनलाइन वेबसाइट https: //enquiry.indianrail.gov.in के माध्यम से कोहरे के दौरान ट्रेन के लाइव स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करें.
- कृपया रेलवे लाइन को गलत तरीके से पार न करें.
- कृपया बंद मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंगों को साइड से या बैरियर के नीचे से पार न करें. बंद बैरियर के खुलने का इंतजार करें.