Indian Railways: ठंड-कोहरे की वजह से लेट हो गई ट्रेन, मात्र ₹20 में बुक करें 5 स्टार फैसिलिटी वाला कमरा
Indian Railways: IRCTC की एक सुविधा है, जिसके जरिए आप कुछ घंटों के लिए लग्जरी रिटायरिंग रूम (Luxury Retiring Room) में आराम कर सकते हैं.
Indian Railways: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले लोगों के लिए IRCTC की ओर से एक बेहतर और शानदार सुविधा चलाई जाती है. इस सुविधा के तहत यात्रियों को 5 स्टार जैसे रूम में कुछ घंटे बिताने का समय मिलता है. बता दें कि ठंड और कोहरे के कारण हर दिन सैकड़ों ट्रेन या तो लेट हो रही हैं या फिर डायवर्ट हो रही हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से लोगों को प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है, जो कि ठंड में किसी के लिए भी मुश्किल भरा काम हो सकता है. लेकिन IRCTC की एक सुविधा है, जिसके जरिए आप कुछ घंटों के लिए लग्जरी रिटायरिंग रूम (Luxury Retiring Room) में आराम कर सकते हैं.
IRCTC की सुविधा बड़े काम की!
IRCTC की इस सुविधा के जरिए आप प्लेटफॉर्म पर इंतजार करने की बजाय 20-40 रुपए खर्च करके घंटों आराम कर सकते हैं. भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको लग्जरी होटल की तमाम सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि इसके लिए आपके पास कंफर्म या RAC टिकट होना जरूरी है. ये सुविधा आपको बड़े स्टेशनों पर आसानी से मिल जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Indian Railways जारी करता है कई तरह के वेटिंग टिकट, जानें कौन सा वेटिंग टिकट जल्द होता है कन्फर्म
कैसे बुक करा सकते हैं Retiring Room?
- सबसे पहले https://irctctourism.com/ पर जाएं
- Retiring Room पर क्लिक करें
- अपना PNR नंबर दर्ज करें
- इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करें
- बुकिंग के ऑप्श पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें
- बुकिंग स्वीकृत होने पर रिटायरिंग रूम का नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा