रेलवे ने लखनऊ मंडल में लिया ट्रैफिक ब्लॉक, कई ट्रेनों की सेवा प्रभावित, इसमें आपकी ट्रेन तो नहीं
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है. इसके लिए 12, 14 एवं 16 जून, 2019 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है. इसके लिए 12, 14 एवं 16 जून, 2019 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे ने 12, 14 एवं 16 जून को कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. 12, 14 एवं 16 जून, 2019 को 54324/54323 सीतापुर-बुढ़वल-सीतापुर सवारी गाड़ी की सेवाओं को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. वहीं 12, 14 एवं 16 जून, 2019 को 55038 सीतापुर-बुढ़वल सवारी गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया गया है.
इस ट्रेन को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
12, 14 एवं 16 जून, 2019 को 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी की सेवाओं को बुढ़वल में खत्म कर दिया जाएगा. यह गाड़ी बुढ़वल से सीतापुर के के बीच रद्द रहेगी.
रेलवे ने मुम्बई जाने वाली ट्रेनो में डिब्बे बढ़ाए
15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 13 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 14 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 13 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 13 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 जून, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 जून, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.