भारतीय रेलवे (Indian Railways) मंगलवार  12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर चुका है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे बिलासपुर के लिए राजधानी स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 रूटों पर चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों की हर पल की गतिविधि को आप लाइव देख सकते हैं. दरअसल रेलवे की ओर से इन स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने के साथ ही रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ने भी काम करना शुरू कर दिया है. इस ऐप के जरिए आप अपनी ट्रेन की लाइव स्थिति देखने के साथ ही आने वाले स्टेशन, ट्रेन का शिड्यूल और आपकी ट्रेन किन स्टेशनों के बीच में है देख सकते हैं. NTES की सुविधा के लिए आप या तो गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर NTES की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जा कर ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTES ऐप में मिलती हैं ये सुविधाएं

  • रेलवे के NTES ऐप में आप ट्रेन की स्थित मैप पर लाइव देख सकते हैं.  
  • आप आपकी ट्रेन का लाइव स्टेशन देख सकते हैं.  
  • ट्रेन का शिड्यूल इस ऐप के जरिए चेक किया जा सकता है.
  • आप जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करना चाहते हैं उनके बीच कौन कौन सी ट्रेनें चलाई जा रही हैं ये देख सकते हैं.
  • कैंसिल की गई ट्रेनों की जानकारी भी यहां मिलेगी.
  • अगर आपकी ट्रेन के समय में कोई बदलाव होगा तो उसकी जानकारी भी यहां मिलेगी.
  • ट्रेन के रूट में बदलाव करने पर भी उसकी लाइव जानकारी यहां मिलेगी.  

    80 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए

रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार को शाम 6 बजे से IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in और ऐप के जरिए टिकटों की बुकिंग शुरू की है. बुकिंग शुरू होने के बाद रात 9.15 बजे तक  करीब 30 हजार टिकट बुक किए गए. अब तक इन ट्रेनों के लिए 80 हजार से ज्यादा टिकट बुक किए जा चुके हैं.  ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं.

रेलवे पहले दिन 8 ट्रेनें चला रहा है

रेलवे ट्रेन सेवा शुरू किए जाने के पहले दिन देश के अलग अलग हिस्सों से 8 ट्रेनों की सेवाएं शुरू कर रहा है. आज ये ट्रेनें चलाई जाएंगी.

  • हावड़ा-नई दिल्ली.  5:05pm
  • राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली   7:20pm
  • नई दिल्ली -डिब्रुगढ़.  4:45pm
  • नई दिल्ली -बैंगलुरु   9:15pm
  • बैंगलुरु-नई दिल्ली   8:30pm
  • नई दिल्ली-बिलासपुर  4:00pm
  • मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली.   5:30pm
  • अहमदबाद-नई दिल्ली.  6:20pm

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

ट्रेनें हुईं फुल

नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलाई जा रही ट्रेन संख्या 02424 ट्रेन में कानपुर तक सीटें भर चुकी हैं. किसी भी क्लास में सीट नहीं है. वहीं डिब्रुगढ़ जाने के लिए भी इस ट्रेन 02442 में सीटें भर चुकी हैं. वहीं नई दिल्ली से बिलासपुर के लिए शाम 4 बजे चलाई जा रही ट्रेन भी पूरी तरह से फुल हो चुकी है.    नई दिल्ली से बंगलुरू के लिए चलाई गाड़ी संख्या 02492 में भी बुकिंग रीग्रेट हो चुकी है.