वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे 2019 में 29 नई ट्रेन चलाएगी, देखिए पूरी लिस्ट
ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस या Train-18 को सफलतापूर्वक शुरू करने के बाद अब रेलवे 29 नई रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी कर रही है.
वर्ष 2019 भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लिए यादगार होगा, क्योंकि इस साल भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस या Train-18 को सफलतापूर्वक शुरू करने के बाद अब रेलवे 29 नई रेलगाड़ियां चलाने की तैयारी कर रही है. हालांकि केंद्र सरकार के बजट में अब नई ट्रेनों के बारे नहीं बताया जाता है, लेकिन एक रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है. इस रिपोर्ट को दक्षिण-पश्चिम रेलवे (SouthWestern Railway) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिट्वीट भी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक नई रेलगाड़ियों में हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) अंत्योदय एक्सप्रेस (Antyodaya Express) और उदय एक्सप्रेस (UDAY Express) सहित कई गाड़ियां शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे 20 नई हमसफर एक्सप्रेस शुरू करने की तैयार कर रही है. इसके अलावा 10 नई अंत्योदय एक्सप्रेस को भी चलाया जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल हमसफर एक्सप्रेस के 200 कोच और अंत्योदय एक्सप्रेस के 100 कोच बनाने का लक्ष्य है. इसका मतलब है कि इस साल करीब 10 हमसफर एक्सप्रेस और 5 अंत्योदय ट्रेन चलने लगेंगी. अंत्योदय और हमसफर एक्सप्रेस के साथ ही कई उदय एक्सप्रेस भी चलाई जाएंगी.
इस रूट पर चलेंगी नई ट्रेन
2019 में चलाई जाने वाली रेलगाड़ियों की पूरी सूची इस तरह है -
1. आनंद विहार (टी) - मधुपुर: साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
2. आरा - रांची: साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें
3. बांद्रा टर्मिनस-भुसावल: खानदेश एक्सप्रेस
4. बांद्रा टर्मिनस - जामनगर: हमसफ़र एक्सप्रेस
5. बनासवाड़ी - पटना: साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस
6. चेन्नई - मैसूरु: एक्सप्रेस ट्रेन
7. चेन्नई एग्मोर - मदुरै: तेजस एक्सप्रेस
8. चेन्नई एग्मोर - कोल्लम: एक्सप्रेस
9. हुबली - मैसूरु विश्वमनवा एक्सप्रेस
10. H.S. नांदेड़ - हजरत निजामुद्दीन: मराठवाड़ा संपर्क क्रांति साप्ताहिक एक्सप्रेस
11. हुबली - गंगावती: यात्री विशेष
12. इंदौर - बीकानेर: एक्सप्रेस
13. कोलकाता - सिलघाट: साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनें
14. एलटीटी - मडगांव: एसी डबल डेकर एक्सप्रेस
15. नेल्लोर - मूर मार्केट कॉम्प्लेक्स: मेमू ट्रेन
16. नई दिल्ली-वाराणसी: वंदे भारत एक्सप्रेस
17. पुणे-अजनी: सुपर फास्ट हमसफर एक्सप्रेस
18. पुणे - नागपुर: हमसफ़र एक्सप्रेस
19. पटना-बनासवाड़ी: हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस
20. रांची-पटना एसी साप्ताहिक एक्सप्रेस
21. सिलघाट टाउन - तांबरम: नागांव एक्सप्रेस
22. तेलंगाना के शहरों को ट्रेने
23. टाटानगर-बादमपहर: डेमू पैसेंजर ट्रेन
24. उधना - पालड़ी: मेमू स्पेशल
25. उधना- नंदुरबार: मेमू स्पेशल
26. वडोदरा - रीवा: साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस
27. यशवंतपुर - शिवमोग्गा टाउन: जनशताब्दी एक्सप्रेस
28. यशवंतपुर - मंगलुरु सेंट्रल: त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
29. यसवन्तपुर-एच.निज़ामुद्दीन: साप्ताहिक एक्सप्रेस