Indian Railways: ट्रेन के सफर में पैसेंजर्स को कई बार कई तरह की परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. आमतौर पर ये परेशानियां ट्रेन के अंदर भीड़ या खाने की क्वालिटी को लेकर ही होता है. लेकिन बीते दिनों ट्रेन के सफर से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें लोअर बर्थ पर सोए एक शख्स के ऊपर अपर बर्थ गिर गया और इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना के सामने आने के बाद रेलवे मंत्रालय ने सीट को लेकर अपनी सफाई पेश की है.

क्या है मामला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह 62 साल के अली खान नाम का एक व्यक्ति एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12645) के स्लीपर कोच से यात्रा कर रहा था. सफर के दौरान निचली बर्थ पर सोए खान के ऊपर ऊपरी बर्थ गिर गई. अचानक से भारी वजन के कारण अली घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

रेलवे ने पेश की सफाई

हादसे की जांच कर रहे रेलवे के अधिकारियों ने शख्स के ऊपर सीट गिरने को लेकर कहा कि ये हादसा सीट की खराबी के चलते नहीं हुआ है. जांच में ये बात सामने आई है कि ट्रेन की ऊपरी बर्थ बिल्कुल सही थी. ऐसे में ये हादसा अपर बर्थ की चेन ठीक से न लगाने के कारण हुई है. 

 

रेलवे ने कहा, "संबंधित यात्री एस/6 कोच की निचली बर्थ पर यात्रा कर रहा था. यात्री द्वारा ऊपरी बर्थ की सीट की चेन ठीक से नहीं बांधने के कारण सीट नीचे गिर गयी."