Statue of Unity जल्द ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ जाएगा, घूमने जाना होगा आसान
जल्द ही आप ट्रेन के जरिए Statue of Unity को देखने जा सकेंगे. गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से बनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ती को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
जल्द ही आप ट्रेन के जरिए Statue of Unity को देखने जा सकेंगे. गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के नाम से बनाई गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ती को भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ने के लिए रेलवे लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.
रेल मंत्री ने दी ये जानकारी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 31 दिसम्बर को सरकार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि है. इसको ध्यान में रखते हुए हम 31 दिसम्बर के पहले रेलवे की केवाडिया लाइन का काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इस लाइन के पूरा हो जाने से देश के किसी भी हिस्से से लोग ट्रेन के जरिए सीधे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने जा सकेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का हर महीने रिव्यू किया जा रहा था लेकिन अब ये प्रोजेक्ट पूरा होने को है ऐसे में हर 15 दिन में इसका रिव्यू किया जा रहा है.
गांधीनगर स्टेशन को किया जाएगा डेवलप
रेल मंत्री ने बताया कि गांधीनगर में देश का पहला स्टेशन मॉडनाइजेशन और डेलवपमेंट प्रोग्राम गांधीनगर में शुरू किया जा रह है. अगले दो महीने में इसे कमीशन कर दिया जा जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत गांधीनगर रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा. साथ ही इस स्टेशन पर यात्रियों को होटल परिसर में फाइव स्टार होटल की भी सुविधा मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
डीएफसीसी का काम तेजी से हो रहा है
रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे फ्रेट कॉरीडोर का भी लगातार रिव्यू किया जा रहा है. डीएफएफसी का काम जल्द से जल्द पूरा किए जाने को लेकर कई प्रयास किए जा रहे हैं. डीएफएफसी बन जाने के बाद सभी माल गाड़ियों को इस कॉरीडोर में चलाया जाएगा जिससे रेल नेटवर्क में ज्यादा पैसेंजर गाड़ियां चलाई जा सकेंगी.