रेलवे के इस प्रोजेक्ट से उत्तराखंड के 5 जिलों को होगा फायदा, पर्यटकों को भी होगी सहूलियत
भारतीय रेल देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऋषिकेश (Rishikesh) से कर्णप्रयाग (Karnprayag) तक ब्रॉडगेज रेलवे लाइन (Broad gauge railway line) बिछा रहा है.
भारतीय रेल देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऋषिकेश (Rishikesh) से कर्णप्रयाग (Karnprayag) तक ब्रॉडगेज रेलवे लाइन (Broad gauge railway line) बिछा रहा है. रेलवे का ये प्रोजेक्ट उत्तराखंड में पर्यटन, रोजगार और व्यापार को बढावा देने के साथ ही राज्य के 5 जिलों के बीच बेहतर कनैक्टिविटी देगा और राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
125 किलोमीटर लम्बी है ये लाइन
ये रेल लाइन 125 किलोमीटर लम्बी होगी. ये प्रोजेक्ट देवप्रयाग (Devprayag) , श्रीनगर (Srinagar) , रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) , गौचर (Gauchar) , कर्णप्रयाग (Karnprayag) , देहरादून (Dehradun) , टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) , पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal), रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) और चमोली (Chamoli) जिलों को आपस में जोड़ेगा. 125 किलोमीटर लम्बी इस रेल लाइन पर 12 नए रेलवे स्टेशन, 17 सुरंगें और 16 ब्रिज होंगे.
2024 में पूरा होगा ये प्रोजेक्ट
रेलवे की ओर से इस प्रोजेक्ट पर लगभग 16216 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सबकुछ ठीक रहा तो ये प्रोजेक्ट दिसम्बर 2024 तक पूरा हो जाएगा. रेलवे की ओर से इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम को जारी रखा गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होगी सहूलियत
ऋषिकेश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने से उत्तराखंड जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी. हर साल पूरे देश से लाखों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंचते हैं. वहीं उत्तराखंड के इन जिलों तक रेलवे के लिए आसानी से माल भी पहुंचाया जा सकेगा.